पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

सीतापुरलखनऊसीतापुर पुलिस लाइन परिसर के आवास में महिला एचसीपी (हेड कांस्टेबल प्रोन्नतमान) के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया। यही नहीं, एचसीपी को धमकाकर रुपये ऐंठने का भी प्रयास किया। शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात का मुकदमा लहरपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह इस प्रकरण पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एक अक्टूबर से डिजिटल हो जाएगा यूपी सचिवालय

पुलिस लाइन में रहने वाली महिला एचसीपी मौजूदा समय में रामपुर मथुरा में तैनात है। एचसीपी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र में बताया कि करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात लहरपुर के इंद्रानगर मजरा गौरिया प्रह्लादपुर निवासी सोनू उर्फ मोईन से हुई थी। वह उसके घर भी आता जाता था। कुछ ही दिनों में वह उसके बच्चों के साथ घुलमिल गया। बाद में कुछ अनबन हुई तो एचसीपी ने बात करना बंद कर दी। इससे आरोपी सोनू बौखला गया। एक दिन मौका पाकर वह घर में घुस आया। आरोप है कि उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला एचसीपी की मानें तो उसने डरा धमकाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया।

21 मई को भी सोनू उसके घर पहुंचा और शादी न करने पर बेटे को उठा ले जाने की धमकी दी। इज्जत बचाने के भय से महिला एचसीपी ने सुलह समझौता करना चाहा तो आरोपी दस लाख रुपये की मांग करने लगा। महिला एचसीपी ने पहले शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। रविवार को शहर कोतवाली की जगह लहरपुर कोतवाली में सोनू पर दुष्कर्म व उसके परिजनों पर भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

LIVE TV