पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में इतने अभ्यर्थी दौड़ में सफल
यूपी पुलिस और पीएसी आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को दौड़ते समय गाजीपुरा के मोहम्मदाबाद निवासी अभ्यर्थी सुनीश कुमार पांडेय का पैर टूट गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अभ्यर्थी को जिला अस्पताल भेज दिया। 26 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में शनिवार को 597 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। उनमें से 425 पास हुए। दौड़ में सांस फूलने से पिछड़ गए 172 अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया से बाहर हो गए।
रेस में सफल अभ्यर्थियों का अगले चरण में अब चिकित्सकीय परीक्षण होना है, जिसके बाद रिजल्ट घोषित होगा और ये सीधे ट्रेनिंग के लिए बुलाए जाएंगे। पहली कट ऑफ मेरिट के आधार पर पहले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 11 दिसंबर को हो गई थी। इस चरण में गोरखपुर सेंटर पर 5535 अभ्यर्थियों ने रेस लगाई थी, जिसमें से महज 3033 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर सके थे। प्रदेश में पुलिस और पीएसी आरक्षी भर्ती के 41520 पदों के लिए जारी पहली कट ऑफ मेरिट के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। इसके बावजूद 17 हजार से अधिक सीटें रिक्त रह गई थीं, क्योंकि उतने अभ्यर्थी रेस पास ही नहीं कर सके थे।
कंगना रनौत को अपनी फिल्म दिखाने पर तुली ये एक्ट्रेस…
दोबारा जारी कट ऑफ मेरिट में तकरीबन 40 हजार अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लेंगे। शारीरिक परीक्षा में गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, महराजगंज, देवरिया समेत कई जिलों के अभ्यर्थी आए हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा रहे। सदस्य के रूप में एसडीएम गोला अरुण कुमार सिंह और सीओ कोतवाली सदर महराजगंज देवेंद्र कुमार हैं। दौड़ परीक्षा हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी करा रही है। दूसरी कट ऑफ मेरिट के अभ्यर्थियों की दौड़ परीक्षा दो जनवरी तक चलेगी।