पुलिस ने पकड़ा हरियाणा से यूपी लाया जा रहा अवैध शराब भरा ट्रक, दो तस्कर अरेस्ट

Riport- Shadab khan

शाहजहांपुर-बिहार में शराबबंदी के चलते हरियाणा की शराब लगातार तस्करी की जा रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जिलों की पुलिस लगातार अवैध शराब बरामद कर रही है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है।

जहां की पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को बरामद किया है। यही नहीं इस ट्रक से शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया रहा हैं कि यह हरियाणा की शराब है जिसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है।

मामला थाना तिलहर के नेशनल हाईवे का है जहां बीती रात एक ट्रक में हरियाणा से तस्करी कर आ रही शराब को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक में छुपा कर बिहार और लखनऊ के पास के जिलों में भेजी जा रही थी।

किताब लेकर स्कूल न जाने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, घायल

इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र और नीरज को गिरफ्तार किया है। यह दोनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी माहिर है। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

LIVE TV