पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , 12 लाख की चोरी का हुआ खुलासा…

रिपोर्ट- अनुराग पाल
स्थान- रूद्रपुर

रूद्रपुर –

जनपद उधम सिंह नगर सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में 8 जुलाई की रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा एक फर्म में सेंधमारी करते हुए 12 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस फर्म के कर्मचारी व उसके साथ वादात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जबकि घटना में अन्य दो लोग । फरार चल रहे हैं आरोपियों से आठ लाख 55 हजार रुपये भी बरामद किए हैं ।

 


8 जुलाई की रात्रि में हुई चोरी की वारदात पलिस ने दो आरोपियों को 3 लाख 55 हजार रुपये के साथ । गिरफ्तार किया है । साथ ही दो आरोपी फरार चल रहे है जल्द ही । अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

इन विशेष कारणों से लड़कियां हंसमुख लड़कों को ही डेट करना करती है पसंद

8 जुलाई को रात्रि द्वारा सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं8 के रहने वाले जगदीश जैन द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उसकी फर्म आरएस इटरप्राइजेज गुरुद्वारा रोड के पीछे गली में अज्ञात आरोपियों द्वारा लॉकर का ताला तोड़ 12 लाख रुपये में हाथ साफ कर लिया था । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच और पुछताछ के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे ।

मामले में फर्म के एक कर्मचारी भूपेंद्र निवासी कुंवरपुर सिसैया को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की जिसके बाद भूपेंद्र ने बताया कि उसने अपने साथी धर्मेंद्र और जावेद और धर्मेंद्र के मामा घासीराम गंगवार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।

दरअसल आरोपियों की निशानदेही से 8 लाख 55 हजार बरामद भी किये जा चुके है । पुलिस ने भूपेंद्र व घासीराम को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि खटीमा पुलिस ने 5 दिनों में चोरी की वारदात का खुलासा किया है घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों से दो को गिरफ्तार किया गया है। दो की तलाश जारी है। आरोपियों से 8 लाख 55 हजार की रकम भी बरामद की है।

 

LIVE TV