
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के लेथपोरा में हुए आत्मघाती हमले के कई पहलू सामने आ रहे हैं। खूफिया सूत्रों की मानें आदिल अहमद डार ने हमले से पहले तीन बार रेकी की थी।
उसने 3, 4 और 8 फरवरी को घटना स्थल की रेकी की थी और 9 फरवरी को अफजल गुरु की बरसी पर हमला करने का प्लान था, लेकिन किन्हीं कारणों से उस दिन वारदात को अंजाम नहीं दिया गया।

सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस को पहले से इनपुट था कि हमला होगा। जो इनपुट था उसके अनुसार आतंकी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान या फिर कैंप को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन हमला कहां होगा, यह पता नहीं था।
इसी के चलते सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और कैंपों को अलर्ट किया गया था। सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
एक और बात सामने आ रही है कि आदिल ने हमले को अंजाम देने के लिए लाल रंग की ईको कार का इस्तेमाल किया।
सूत्रों के अनुसार बस नंबर तीन में बैठे एस्कॉर्ट द्वारा तीन बार उसे रुकने को बोला, लेकिन ठीक उसके एक मिनट के भीतर उसने गाड़ी कानवाई में साइड से ठोक दी और घटना को अंजाम दे दिया।
कुंभ मेले में होने वाले आज के प्रमुख आयोजन….
गौरतलब है कि मिली जानकारी के अनुसार आदिल को बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में टांग पर गोली लगी थी।
वह 12वीं कक्षा का ड्रॉप आउट था। मार्च 2018 से वह घर से गायब हुआ था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कभी कभी दिहाड़ी लगाता था।