पुलवामा हमले पर सिद्धू का बयान, इस तरह किया पाकिस्तान का किया बचाव

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। सिद्धू ने इस घटना को कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान मीडिया पर्सन द्वारा पूछे गए एक सवाल पर वह पाकिस्तान का बचाव करते नजर आए।

सिद्धू से जब पूछा गया कि पाकिस्तान की इस कायरना हरकत पर उनका क्या कहना है? तो अपने जवाब में उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है, वह दुर्र्भाग्यपूर्ण है और वह उसकी वह निंदा करते हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश व धर्म नहीं होता और न ही आतंकवादियों की कोई जाति होती है। इसके साथ ही पंजाब के मंत्री सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताया।

जम्मू में आतंकी हमले के खिलाफ बंद से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित, इंटरनेट सेवाएं बंद

उन्होंने कहा कि इस हमले में जो भी लोग उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं जब सिद्धू से इस हमले के कारण करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ने वाले असर को लेकर सवाल पूछा गया तो वह इसे टाल गए। इस पर सिद्धू ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

LIVE TV