पुलवामा में शहीद हुए सैलानियों को मशाल यात्रा के जरिए कलाकारों ने किया नमन

18 फ़रवरी को लखनऊ में प्रतिबद्ध कलाकारों ने राय उमानाथ बली परिसर में इकट्ठा होकर हाथो में जलती मशाले और नारो के साथ “सुभाष चौक” कूच कर शहीदों को नमन किया।

पुरवामा

यात्रा के अगुआ कलाकार नितेश कुमार ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि बयालीस सैनिक की हत्या के खिलाफ हम कलाकारों के अंदर बहुत ही गुस्सा और शेष भरा हुआ है।

इसी गुस्से में हम कलाकारों ने प्रतिरोध को शक्ल में मशाल यात्रा आयोजित की। यात्रा में लिखे नारे यथा “हो गई है पीर पर्वत सी”- आतंकियों का समूल नाश हो – *”कश्मीर सेना के हवाले किया जाए”- “केपाकिस्तानियों को घूस के मारो”- “पाकिस्तान के दूतावास खत्म करो” आदि लोगो का ध्यान खीच रहे थे ।

यात्रा “सुभाष चौक” पहुंच कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर कलाकारों की अभिव्यक्ति का वाहक बनी।

इस वक्त सबसे ज्‍यादा टीआरपी पाने वाले शो के हुए 100 एपिसोड पूरे, देखिये सेट की तस्‍वीरें

नगर के तमाम कलाकारों ने बोलते हुए एक सुर से पाकिस्तान से आर्थिक। राजनैतिक, सांस्कृतिक सम्बन्धों को भारत सरकार से खत्म करने की मांग की।

इस आयोजन के मौके पर नितेश कुमार ने बताया कि प्रमुख रंगकर्मी अनिल मिश्रा गुरुजी ,प्रेम गौड़,अजय नायक,अभय गुप्ता,अमित सिंह,रजनीकांत सोनकर, कवल जीत सिंह,विकास दुबे,शिवम् गोस्वामी,गौतम,वरुण दीक्षित आदि उपस्थित थे।

 

 

 

LIVE TV