पुलवामा में शहीद हुआ चंदौली का लाल, सूचना मिलते ही शोक में डूबा पूरा परिवार..

रिपोर्ट :- विनय तिवारी
चंदौली –

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मरे शहीदों में जनपद के बहादुरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार यादव भी है। कैंसर पीड़ित मां को अभी तक अपने बेटे के शहीद होने की सूचना नहीं दी गई है।

पुलवामा

मां भी जिंदगी मौत को झेल रही है इसलिए सूचना देने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही है।

शहिद की 2014 में शादी हुई थी। पिता हरकेश यादव को अपने पुत्र के शहीद होने की सूचना मिल गई है।

PM मोदी : आतंकियों ने की बहुत बड़ी गलती, सजा देने में पीछे नहीं हटेंगे

लेकिन कैंसर पीड़ित पत्नी की स्थिति को देखकर के अभी तक किसी को हिम्मत नहीं पड़ रही है कि कैसे जवान बेटे की मौत की सूचना दी जाए।

शाहिद की पत्नी भी जान रही है लेकिन अपनी सास की स्थिति को देख कर के अपने अंदर के उदगार को नहीं व्यक्त कर रही है।

LIVE TV