पुजारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, इस बेटी ने बताई सच्चाई

करौली: राजस्थान के करौली जिले में मंदिर के एक पुजारी को जिंदा जलाकर मारने के मामले में लगातार खुलासे हो रहे है। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुजारी को जिंदा जलाए जानें वाले मामले के मुख्य आरोपी की बेटी का बड़ा बयान सामने आया है।आरोपी की बेटी ने बताया कि पुजारी ने खुद ही अपने आप को आग लगाई थी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अपनी आंखों से पुजारी को खुद को आग लगाते हुए देखा है।

मीडिया से बातचीते के दौरान आरोपी की बेटी ने बताया कि पुजारी ने खुद ही आग लगा ली। उस वक्त में खेत में मौजूद थे। हमने खुद उन्हें अपने आग लगाते हुए देखा और उन्हें बचाने की कोशिश भी की गई थी। वहीं अब मुख्य आरोपी की बेटियों द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच के दौरान ही पता चल पाएगी।

पूरा मामला
राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा में स्थित एक मंदिर के पुजारी को जमीनी विवाद के चलते पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। पुलिस ने मामले के कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि मंदिर जमीन को लेकर विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं मामले में पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। इस मामले में अभी सात आरोपी फरार चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। वहीं इस बीच राजस्थान सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये और एक संविदा कर्मी की नौकरी देने का वादा किया गया है। इसके अलावा परिजनों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे।

LIVE TV