पुंछ में पहली इनडोर क्रिकेट एकेडमी हरि शाम स्पोर्टस एरीना का उदघाटन

रिपोर्टर :राही कपूर

 

जम्मू : पुंछ जिला विकास आयुक्त ने जम्मू कश्मीर में दूसरी और पुंछ में पहली इनडोर क्रिकेट एकेडमी हरि शाम स्पोर्टस एरीना का उदघाटन किया।

पुंछ के मोहल्ला पावर हाउस में पहली क्रिकेट इंडोर एकेडमी हरि शाम स्पोर्टस एरीना की स्थापना की गई।जिसका जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव और एस एस पी पुंछ रमेश अंगराल ने फीता काट कर उदघाटन किया।

ये भी पढ़े :साइना नेहवाल ने बनाई बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह

जम्मू कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में दूसरी और पुंछ जिले में पहली इंडोर क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की गई हैं।पुंछ के मोहल्ला पावर हाउस में जाने माने स्वर्गिय राष्ट्रीय हाकी कोच शामलाल शर्मा की याद में शुरू की जाने वाली हरि शाम स्पोर्टस एरीना एकैडमी का आज उदघाटन समारोह आयोजित किया गया।

ये भी पढ़े :चाइल्ड लाइन ने ढूंढा बच्चा,किया परिजनों के हवाले

जिसमें बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों,गन्य मान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।इस उदघाटन सामारोह की अध्यक्षता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फिटनेस ट्रेनर कोच पवन शर्मा ने की जबकि जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव और एस एस पी रमेश अंगराल इसके मुख्य आतिथी रहे और क्रिकेट एकैडमी का उदघाटन करते हुए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस आधूनिक युग में पुंछ जैसे बार्डर पर स्थित इलाके में इस प्रकार की आधूनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकैडमी की स्थापना किया जाना एक अच्छा कदम है। इस से ना सिर्फ पुंछ को ही नहीं जम्मू कश्मीर को भी अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी मिलेंगे।

LIVE TV