चाइल्ड लाइन ने ढूंढा बच्चा,किया परिजनों के हवाले
रिपोर्टर : राही कपूर
जम्मू : जिला विकास आयुक्त ने 14 दिन से लापता बच्चे को परिजनों के हवाले किया। चाइल्ड लाइन द्वारा ढूंढ कर लाया गया बच्चा।
पुंछ जिला विकास आयुक्त ने अपने कार्यालय में जिले की मंडी तहसील से 14दिन पहले से लापता हुए बच्चे को उसके परिजनों को सोंपा।इस अवसर पर जहां उन्होने बच्चे को इस प्रकार बिना बताए घर से न जाने का आग्रह किया वही बच्चे के परिजनों को भी बच्चे का ध्यान रखने का आहवान किया।
ये भी पढ़े :SSC CGL 2019-20: इस तरह कर सकते हैं आप अपना अप्लीकेशन स्टेटस चेक…
जानकारी के अनुसार मंडी तैहसील के गांव धड़ा निवासी अयाज अहमद पुत्र मोहम्मद शकूर 4फरवरी को घर में परिजनों से नाराज हो कर कहीं चला गया था।जिसके बारे में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई।
ये भी पढ़े :एसएससी (SSC) CGL 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पुंछ की चाइड लाइन हेल्प ने इस मामले में कई जगह सम्पर्क किया।जहां उसे जीआर पी जम्मू से पता चला कि रेलवे स्टेशन से बच्चे को पकड़ कर चाइल्ड लाइन हेल्प डेक्स को सोंप दिया है।उसके उपरान्त चाइल्ड लाइन हेल्प डेक्स पुंछ के अधिकारी सुबराज अहमद ने प्रयास कर उस बच्चे को जम्मू से आज पुंछ लाये और जिला विकास आयुक्त के माध्यम से उसे उसके परिजनों के हवाले किया।