साइना नेहवाल ने बनाई बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह
साइना नेहवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी है वो उन्होंने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर साबित कर दिया और अब अपनी एक और शानदार जीत से वे फिर सुर्खियों में आईं है. उन्होंने बीते बुधवार यानि 19 फरवरी 2020 को 170,000 डालर इनामी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. साइना ने पहले दौर में जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से मात दी. उन्होंने केवल 35 मिनट में यह मैच जीता.
पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम भी आसान जीत के साथ प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे. जयराम ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 30 मिनट में 21-14, 21-12 से जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन शुभंकर डे को 23-21, 21-18 से पराजित किया. प्री क्वार्टर फाइनल में अब श्रीकांत और जयराम आमने सामने होंगे.
SSC CGL 2019-20: इस तरह कर सकते हैं आप अपना अप्लीकेशन स्टेटस चेक…
आपकी जानकारी के लिए बता दें वहीं समीर वर्मा ने भारत के लिए जीत के साथ दिन का अंत किया. वर्मा ने फ्रांस के लुकास क्लाएरबाउट को 21-12, 21-9 से हरा दिया. समीर ने मात्र 37 मिनट में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे. उन्होंने डेनमार्क के मैथियास क्रिस्टियनसेन और अलेक्सांद्रा बोए को 10-21, 21-16, 21-17 से पराजित किया. एच एस प्रणॉय हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में मलेशिया के डेरेन लियु से 18-21, 15-21 से हार गये.
रिपोर्ट्स के अनुसार P कश्यप भी ब्राजील के येगोर कोल्हो के खिलाफ तीसरे गेम के बीच से हट गये. पहले दोनों गेम में से दोनों खिलाड़ियों ने एक एक में जीत दर्ज की थी. कश्यप ने तीसरे गेम में जब हटने का फैसला किया तब वह 12-14 से पीछे चल रहे थे.