कोर्ट में थोड़ी देर में होगी पी. चिदंबरम की पेशी, सीबीआई पूछताछ में टालते रहे जवाब

पूर्व विर्त मंत्री पी. चिदंबरम को बुधवार देर रात सीबीआई ने गिरप्तार कर लिया। सीबीआई ने उनसे तमाम सवाल जबाव किए। INX  मीडिया केस के मामले पर सीबीआई और ईडी उनकी तलाश कर रही है। पी. चिदंबरम पूरी रीत सीबीआई मुख्यालय में ही रहे।

पी. चिदंबरम

अब से कुछ देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पेशी होगी. सीबीआई की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी और उनकी न्यायिक हिरासत मांगी. सुनवाई से पहले पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति, उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी अदालत पहुंच गए हैं.

सीबीआई के द्वारा पी. चिदंबरम से पूछताछ खत्म हो गई है. करीब 3 घंटे तक ये पूछताछ चली. अब सीबीआई के अफसर बैठक कर रहे हैं, जिसमें आगे की रणनीति तय हो रही है. बता दें कि अब सीबीआई दोपहर बाद पी. चिदंबरम को अदालत में पेश करेगी.

जानिए आधार कार्ड में अपना पता और फोन नंबर बदलने का आसान तरीका

सीबीआई पिछले ढाई घंटे से पी. चिदंबरम से पूछताछ कर रही है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो पी. चिदंबरम पूछताछ में अफसरों की मदद नहीं कर रहे हैं और उनके अधिकतर जवाब टालने वाले हैं. अफसरों की मानें तो यही उनकी कस्टडी का कारण बन सकता है.
पूछताछ के दौरान चिदंबरम ने FIPB के अधिकारियों पर किसी तरह का दबाव बनाने से मना किया और उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के कारोबार में किसी तरह का दखल नहीं देते हैं. इस दौरान जब अफसरों ने इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की बात पूछी तो चिदंबरम ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई मुलाकात याद नहीं है.

LIVE TV