पीलीभीत में मासूम के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद आरोपी फरार

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत मेें एक युवक ने एक मासूम के साथ कुकर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मासूम अपने पालतू पशुओं के लिये चारा लेने खेत पर गया था।

फिलहाल पीड़िता मासूम के परिजन की तहरीर के आधार पर कोतवाली बीसलपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दुष्कर्म

कस्वा था‌ना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरगंज धर्मंगदपुर निवासी एक किसान का 7 वर्षीय पुत्र अपने पालतू पषुओं के लिये खेत से चारा लेने के लिये गया था।

उसी समय गांव का ही युवक रचित मासूम को दूसरे खेत में अच्छा चारा होने की बात कह कर खेत में ले गया। जहां उसने मासूम के साथ कुकर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

महोबा में मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल एक की मौत

घर पहुंचे मासूम ने आप बीती अपने परिजनाें को सुनाई। पीड़ित मासूम के परिजन ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मासूम को मेडीकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वही पुलिस अधिकारी शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रहें है।

LIVE TV