मिर्जापुर में पीपा पुल बनाने को मंजूरी, वाराणसी की दूरी होगी कम

मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश सरकार ने गांगपुर, मिर्जापुर से बटेवर-वाराणसी तक पीपा पुल बनाने को मंजूरी दे दी है। जिले की सांसद और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से पीपा पुल निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति मिल जाने से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

मिर्जापुर में पीपा पुल

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित स्थान पर पीपा पुल स्वीकृत हो जाने से मात्र 10 किलोमीटर का सफर तय कर वाराणसी पहुंचा जा सकेगा।

एक आँख वाली गाय ने लिया जन्म, लोग मान रहे भगवान का चमत्कार…

एक करोड़ 37 लाख 53 हजार की धनराशि से चालू वित्तीय वर्ष इस पीपा पुल का निर्माण होगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, अपना दल (एस) के पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LIVE TV