बिना कपड़ों के एक्सरसाइज करने से मिलता है मशहूर सिंगर को फुल फायदा

लॉस एंजेलिस। गायक पीटर आंद्रे ने खुलासा किया है कि उन्हें कभी-कभी बगैर कपड़ों में व्यायाम करना पसंद है। ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 44 वर्षीय पीटर ने पिछले महीने अपनी अर्धनग्न तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पीटर आंद्रे नग्न होकर एक्सरसाइज करते हैं।

यह भी पढ़ें; फिल्म से हटाए गए इंटिमेट सीन हुए लीक, देखें वायरल वीडियो

उन्होंने कहा कि वह सामान्य तौर पर जिम के पारंपरिक कपड़े पहनकर व्यायाम करते हैं लेकिन कभी-कभी बगैर कपड़ों के भी व्यायाम करते हैं।

पीटर ने ‘न्यू मैगजीन’ को बताया, “मैंने जिम में व्यायाम करते हुए एक तस्वीर साझा की थी, जिसे लेकर समझा गया कि उसमें मैंने कपड़े नहीं पहने थे। मैं व्यायाम करते वक्त वाकई जिम के कपड़े पहनता हूं लेकिन हमेशा नहीं।”
खुद को सजाने-संवारने के बारे में पूछे जाने पर पीटर ने कहा, “मैं एक सीमा तक खुद को संवारने पर सहमत हूं।”

 

Quick gym sess before bed Work it work it

A post shared by Peter Andre (@peterandre) on Feb 19, 2017 at 2:20pm PST

LIVE TV