फिल्म से हटाए गए इंटिमेट सीन हुए लीक, देखें वायरल वीडियो

 स्वरा के बोल्ड और इंटिमेटमुंबई : स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. इस ट्रेलर ने तो वाहवाही बटोरी लेकिन इस ट्रेलर के कुछ भद्दे सीन कट कर दिए गए. लेकिन अब वही सीन लीक हो गए हैं. इस वीडियो में स्वरा के बोल्ड और इंटिमेट सीन हैं. यह वीडियो कुछ घंटों पहले ही वायरल हुआ है. अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें; शाहरुख के साथ काम नहीं करेगी ये एक्ट्रेस, वजह चौंकाने वाली  

खबरों के मुताबिक, बोल्ड सीन्स सेंसर बोर्ड की वजह से फिल्म से हटाए गए हैं. फिल्म की कहानी नाचने वाली लड़की पर बेस्ड है, जिसका नाम अनारकली है, वो बिहार के छोटे से गांव आरा की रहने वाली है, जिसका किरदार स्वरा ने किया है. फिल्‍म के ट्रेलर में ही स्‍वरा को डबल मीनिंग वाले गानों की स्‍टार बताया गया है. अनारकली गाने गाकर और नाचकर लोगों को एंटरटेन करती करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी इज्‍जत भी बेचती है.

स्वरा के बोल्ड और इंटिमेट सीन का वीडियो

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें सिस्टम से लड़ना पड़ता है. यह अनारकली के संघर्ष की कहानी है. इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी.

हाल ही में सोनम कपूर ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया था. सोनम और स्वरा ने प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया है. इस फिल्म में दोनों पक्की सहेली बनी हुई थीं.

LIVE TV