पीछे पड़े कोहली तो स्मिथ ने मानी गलती, अब होगी कार्रवाई!

स्टीव स्मिथबेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में LBW आउट होने पर डीआरएस लेने को लेकर ड्रेसिंग रूम से सलाह मांगने पर अपनी गलती मान ली है। लेकिन स्मिथ की ओर से गलती मानने के बाद भी मामला थमता नहीं दिख रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी इस हरकत को खेल भावना के विपरीत करार देते हुए ‘धोखा’ बताया।

नियमों के तहत डीआरएस लेने के लिए सिर्फ अपने साथ क्रीज पर मौजूद साथी बल्लेबाज से ही सलाह ले सकते है। यदि बल्लेबाज ऐसा नहीं करता तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाता हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, नियमों के उल्लंघन करने पर आईसीसी को स्मिथ को सजा देनी चाहिए।

सौरभ गांगुली ने भी अथॉरिटीज से स्मिथ के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘अंपायरों और मैच रेफरी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई न जाए।

वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस मामले पर ट्वीट कर कहा, ‘स्मिथ ने जिस तरह से डीआरएस लेने की कोशिश की, वह निराश करने वाला और खेल भावना के विपरीत है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही टीम इंडिया ने 188 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 112 पर ढेर कर 75 रन से जीत हासिल कर ली थी। 74 रन के स्कोर पर पेसर उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को पगबाधा आउट कर दिया था। अंपायर के फैसले से नाखुश स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए इशारों-इशारों में ड्रेसिंग रूम से मदद मांगने की कोशिश की थी।

LIVE TV