पीएम मोदी में अपनी आखिरी रैली में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में कहा कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। मोदी बोले- पूरा देश कह रहा है, अबकी बार 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह बात कही जा रही है।

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने आखिरी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी बोले- जब तक भाजपा और मोदी है तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों और जमीनों को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। आदिवासियों पर मेरी किताब है। उसको पढ़कर आपको पता लग सकता है कि आदिवासी समाज के लिए हमारी भावना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए।

रमजान के 17वें दिन में घाटी में दहशत फैलाने की तैयारी में आतंकी, हाई अलर्ट हुआ जारी…

‘कर्नाटक के सीएम का बयान सुनकर देशवासी 100 साल तक कांग्रेस को नहीं देंगे वोट’
पीएम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जिनको मुख्यमंत्री बनाया है उनका बयान सुनकर कोई भी देशवासी आने वाले 100 साल तक कांग्रेस को वोट नहीं देगा। मोदी ने जनता से कहा कि जीवन में कभी कांग्रेस को वोट मत देना।

मोदी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना था कि सेना में वो लड़के जाते हैं जिनको खाने के लिए रोटी नहीं मिलती है। भूखे मरते हैं, इसलिए सेना में जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाइयों- बहनों उनका यह बयान देशवासियों का अपमान है।

LIVE TV