रमजान के 17वें दिन में घाटी में दहशत फैलाने की तैयारी में आतंकी, हाई अलर्ट हुआ जारी…

नई दिल्ली : पूरी कश्मीर घाटी को तीन दिनों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि खुफिया एजेंसियों को रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए संभावित आतंकी हमले किए जाने की चेतावनी मिली है। माना जा रहा है कि रमजान के 17वें दिन यानी 23 मई को हमला किया जा सकता है।

बता दें की यह अलर्ट इसलिए जारी किया गया है कि क्योंकि अतीत में भी आतंकियों ने रमजान के 17वें को चुना है। इसी दिन बदर की जंग या जंग-ए-बदर लड़ी गई थी।

जहां अतीत में इसी दिन आतंकियों ने घाटी के सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए चुना है। बदर-ए-जंग को पैंगबर मोहम्मद ने अपने विरोधियों के खिलाफ लड़ा था।

लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि ऐसा कोई विशेष इनपुट नहीं है कि किसी विशेष सुरक्षा प्रतिष्ठान को टारगेट किया जा सकता है लेकिन सामान्य अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए यह एक सामान्य अलर्ट हो सकता है।

वहीं इससे पहले पिछले महीने रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि जैश जिसने पुलवामा में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली थी, वह इसी जिले में सुरक्षाबलों पर हमले करने की योजना बना रहा है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

दरअसल पुलवामा हमले का जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। एयर स्ट्राइक के बाद घाटी में संभावित आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी दी गई है।

 

LIVE TV