पीएम मोदी ने फिर तोड़ा प्रोटोकॉल, राजपथ पर की चहलकदमी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के बाद लोगों का अभिवादन करने की अपने शैली को बरकरार रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मोदी-मोदी के नारों के बीच राजपथ पर लोगों का अभिवादन किया। मोदी ने इससे पहले भी ऐसी ही चहलकदमी की थी।

उन्होंने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण देने के बाद अपना सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था। वह अपने कार से उतर कर स्कूली बच्चों से मिले थे।

पीली नारंगी पगड़ी और कुर्ता पायजामा व नेहरू जैकेट पहने मोदी ने राजपथ पर उत्साह के साथ लोगों को देखकर हाथ हिलाया। उनके साथ सुरक्षा बल और गाड़ियों का कारवां भी पीछे-पीछे चल रहा था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके दक्षिण अफ्रिकी समकक्ष व गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा के राजपथ से जाने के बाद प्रधानमंत्री ने राजपथ पर चहलकदमी कर लोगों का अभिवादन किया।

वहां एकत्रित भीड़ प्रधानमंत्री को इतने करीब देख काफी खुश हो गई।

कुंभ स्नान के साथ राजनीतिक पारी शुरू कर सकती हैं प्रियंका

जैसे ही मोदी वहां लोगों के काफी करीब पहुंचे, कुछ ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाया और कुछ ने इस क्षण को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद किया।

कई लोग उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए बैरीकेड के करीब आ गए थे।

LIVE TV