पीएम मोदी ने की देशवासियों से की अपील, कहा- भारत के नागरिक होने के नाते…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान सभी देशवासियों से 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को दो मिनट की श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया।
मोदी ने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, 30 जनवरी पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। सुबह 11 बजे पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। हम भी जहां कहीं भी हों, दो मिनट शहीदों को श्रद्धांजलि जरूर दें। पूज्य बापू का पुण्य स्मरण करें और पूज्य बापू के सपनों को साकार करने, नए भारत का निर्माण करने, नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के संकल्प के साथ आगे बढें़।”
उन्होंने कर्नाटक के टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी को भी हजारों लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया।
मोदी ने कहा, “इस महीने की 21 तारीख को देश को एक गहरे शोक का समाचार मिला। कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे।
शिवकुमार स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने हजारों लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन इस बात में लगा दिया कि लोगों को भोजन, आश्रय, शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान मिले।”
अमाल मलिक बताया किस अनुपात में रखते हैं मौलिक संगीत और रीमिक्स
उन्होंने कहा, “मुझे कई बार परम पूज्य स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। वर्ष 2007 में शिवकुमार स्वामी जी के शताब्दी वर्ष उत्सव समारोह के अवसर पर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टुमकुर गए थे। कलाम साहब ने इस मौके पर पूज्य स्वामी जी के लिए एक कविता सुनाई थी।”