पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को दी धमकी, कहा- 5 स्टार होटलों में रुकना करें बंद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों की सख्त हिदायत दी है कि वो अपने दौरे के दौरान महंगे 5 स्टार होटलों में ठहरने से बचें। पीएम ने मंत्रियों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की सुविधाएं या किसी भी तरह के ऑफर को स्वीकार करने से मना किया है।
पिछले दिनों पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रियों को रुकने को कहा था। उसके बाद पीएम ने मंत्रियों से ये बातें कहीं। ऐसा कहा जा रहा है कि अपने कुछ मंत्रियों के फाइव स्टार होटल में ठहरने की आदत की वजह से काफी नाखुश हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि मंत्रियों को अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं का ही लाभ उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी भी बनी मोदी भक्त, गा रहीं ‘भगवा’ लीला
पीएम ने मंत्रियों से कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स है कि वे अपने मंत्रालयों के अधीन आने वाले पीएसयू की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। पीएम ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई मंत्री या किसी मंत्री के परिजन ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो वह कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मंत्रियों को कहा गया है कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके स्टाफ पीएसयू से मिलने वाली सुविधाओं का निजी इस्तेमाल न करें।