गजब : एक झटके में नोटबंदी का फैसला लेने वाले पीएम मोदी को भी नहीं पता कहां गए पुराने नोट!

पीएम मोदी को नासमझनई दिल्ली। तमाम दिग्गज भारतीय अर्थशास्त्रियों और नेताओं के बाद अब विख्यात अमेरिकी अर्थशास्त्री स्टीव एच हैंके ने भी पीएम मोदी को नासमझ करार दिया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी का एक फैसला भारत को किस दिशा में ले जा रहा है इस बात की उनको बिल्कुल भी समझ नहीं है। हैंके ने यह बयान मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर दिया है।

हैंके ने कहा कि नोटबंदी हारने वालों के लिए है और इसकी शुरुआत ही गलत तरीके से हुई है। यहां तक कि भारत के पीएम मोदी को भी नहीं पता है कि भारत किस दिशा में जा रहा है। वाशिंगटन के केटो इंस्‍टीट्यूट में ट्रबल्‍ड करंसी प्रोजेक्‍ट के निदेशक और वरिष्‍ठ फेलो हैंके ने पहले भी कहा था कि मोदी ने बिना किसी ठोस प्रारूप या बुनियादी ढ़ांचे के ही इतना बड़ा फैसला ले लिया। उन्होंने कहा कि मेरी समझ से पुराने नोटों का हिसाब पीएम नरेंद्र मोदी के पास भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें :-अगर ले रहे हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान, कभी भी आ सकती है मौत की नींद

बता दें कि 8 नवंबर 2016 की रात लिए गये नोटबंदी के फैसले पर आर्थिक जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हैरानी जताई थी। इस ऐलान के बाद चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा था कि दुर्भाग्‍य से वास्‍तविकता यह है कि नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्‍यवथा को कम से कम एक दशक पीछे ढकेल दिया है जिससे आने वाले समय में भारत में नौकरियां अकाल आ जाएगा।

यह भी पढ़ें :- रोजाना एक चम्मच दही महिलाओं को रखेगा सबसे घातक खतरे से दूर

यह भी पढ़ें :- मां का दूध है बच्चों का सबसे बड़ा ‘सुरक्षागार्ड’, इन घातक बीमारियों से रखता है दूर

वहीं मोदी के इस फैसले पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने भी 9 दिसंबर को नोटबंदी के फैसले को देश के लिए एक बड़ी आपदा करार दिया था। इसके अलावा अन्य कई राजनीतिक हस्तियों ने भी इस फैसले की कड़ी निंदा की थी उन्होने आरोप लगाया था कि मोदी ने नोटबंदी के फैसले से पहले कोई आधार तैयार नहीं किया था जिससे देश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई लोगों की बैंक की लाइन में लग कर ही मौत हो गयी।

 

LIVE TV