पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सोनू सूद ने जीता लोगों का दिल, किया ऐसा काम

वाराणसी। लॉकडाउन से अभिनेता सोनू सूद का अलग रुप दुनिया के सामने आ गया है लोग उन्हें फरिश्ते के रूप में देखने लगे है। वह लगातार गरीब, मजबूर लोगो की मदद कर रहे है। एक बार फिर फिल्म अभिनेता सोनू सूद फरिश्ते के रूप में सामने आए हैं। इस बार उन्होंने बाढ़ की मुसीबत के बीच मंझधार में फंसे बनारस के बुनकरों की मदद की है सोनू सूद ने दरियादिली दिखाते हुए बनारस के 350 मांझी परिवारों के लिए राहत पैकेट भेजे हैं। राहत सामग्री को सब लोगों के बीच में बांटा जा रहा है। नाविकों ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुये, उन्हें रीयल हीरो बताया है।

दरअसल वाराणसी की समाजसेवी संस्था होप के दिव्यांशु उपाध्याय ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये नाविकों की मुश्किलें बताई थीं। ट्वीट के महज चंद मिनटों के बाद ही अभिनेता सोनू सूद ने रीट्वीट कर उन्हें मदद की बात कही। सोनू सूद के ट्वीट के चंद घंटों बाद ही राहत सामाग्री नाविकों के घर पहुंचने लगी। होप संस्था के सदस्यों ने देर शाम से लेकर रात तक घाट किनारे रहने वाले नाविक परिवारों को सोनू सूद की ओर से मुहैया कराए गए राशन पैकेट बांटे।

अभिनेता सोनू सूद ने वाराणसी के नाविकों को मद्दत पहुंचा कर एक बार फिर से लोगो का दिल जीतने का काम किया है। दरअसल कोरोना की मार पहले से झेल रहे नाविकों को अब बाढ़ के कारण आजीविका चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला प्रशासन ने वाराणसी के 84 घाटों पर नाव संचालन को 15 सितम्बर के लिए रोक दिया है। जिसके बाद नाविकों की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है। तो वहीं सोनू सूद से मदद पाने के बाद काशी का नाविक परिवार सोनू सूद को धन्यवाद दे रहे हैं।

LIVE TV