ये एक्टर बनेगा ‘पीएम मोदी की फिल्म का विलेन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के किरदारों के सामने आने का सिलसिला जारी है। अब एक उद्योगपति के किरदार से मिलवाया गया है। प्रशांत नारायणन इस किरदार को कर रहे हैं। निर्माताओं ने इस रोल के बारे में कहा है कि यह नेगेटिव किरदार है और देश का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है। बता दें कि पिछले दस दिनों से कई किरदार सामने आ चुके हैं।

पिछले हफ्ते मोदी की मां हीराबेन मोदी के रोल को लेकर खुलासा हुआ था। इसे जरीना वहाब कर रही हैं। जरीना ने इस बारे में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे मोदी की मां का रोल कर रही हैं। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे खास रोल माना है। इससे पहले अमित शाह के रोल की घोषणा हुई थी, इसे मनोज जोशी कर रहे हैं।

इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रोल प्ले कर रहे हैं। लोगों को विवेक का मोदी लुक काफी पसंद आ रहा है। लेकिन फिल्म का एक किरदार ऐसा भी है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उस खास किरदार के नाम का खुलासा हो चुका है। वो खास किरदार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन का। बता दें कि, मोदी की बायोपिक में इस किरदार के लिए एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को कास्ट किया गया है।

बताते चलें कि, एक्ट्रेस बरखा बिष्ट एक टीवी कलाकार है। फिल्म में अपने किरदार को लेकर बरखा ने खुलकर चर्चा की। बरखा ने बताया कि, ‘पीएम मोदी को बायोपिक के लिए हम अहमदाबाद में शूट करेंगे। जब मुझे इस रोल के बारे में अप्रोच किया गया तो मैं बेहद खुश हुई। इस फिल्म से जुड़कर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने इधर-उधर से सोर्स जुटा कर जसोदाबेन के बारे में पढ़ाना शुरू कर दिया है। मेरे लिए यह रोल काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि जसोदाबेन के बारे में कम लोग ही जानते हैं। मुझे इस रोल में जान डालने और इसे प्रभावी बनाने के लिए गुजराती तरीके से बोलना सीखना पड़ेगा। मेरे इस कैरक्टर में आपको कई शेड्स देखने को मिलेंगे।’

इस गैस एजेंसी ने 67 लाख आधार नंबर्स किए लीक, ग्राहकों को घाटा

फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक का मानना है कि, यह किरदार उनके जीवन का एक अहम किरदार है। बता दें कि, पीएम मोदी के जैसा लुक पाने के लिए विवेक ओबेरॉय ने काफी मेहनत की है। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म के पोस्टर 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म की टीम पिछले 2 सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। फिल्म को ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह कर रहे हैं।

LIVE TV