पीएम मोदी की आज सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना पर ले सकते हैं फैसला…

नई दिल्ली।  देश में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना नामक संकट के देखते हुए पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्य के सीएम के साथ बैठक करेंगे उस बैठक में ही आगे की रणनीति के बारे में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। इस मसले पर भी चर्चा होगी कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।

https://twitter.com/ANI

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को भी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा।

आज का पंचांग, 11 मई 2020, दिन-सोमवार

बैठक को लेकर पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें। उन्होंने राज्यों के लिए हॉटस्पॉट्स यानी रेड जोन क्षेत्रों में सख्ती से दिशानिर्देश लागू करने के महत्व पर प्रकाश डाला था।

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा था कि कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले महीनों में दिखाई देगा और मास्क और फेस कवर जीवन का हिस्सा बन जाएंगे। इस बैठक में कुछ मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था।

 

LIVE TV