पीएम मोदी की आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात प्रस्तावित, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा जहां से शुरू की थी वह एक बार फिर से यूएई और बहरीन के बाद वहां पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की.दोनों नेताओं के बीच कई मसलों पर अहम चर्चा हुई. इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो से मिलाकर मुलाकात की. सोमवार को यहीं पर पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मद्दे पर बात हो सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बिआरिट्ज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले. राष्ट्रपति मैक्रों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

UN महासचिव से मिले पीएम मोदी

फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिले. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच पर्यावरण, आतंकवाद, वैश्विक परिदृश्य पर व्यापक चर्चा हुई.

द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, और शिक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने पर चर्चा हुई.

आज का राशिफल, 26 अगस्त 2019, दिन- सोमवार

पीएम मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. ये मुलाकात बड़ी ही रोचक रही. पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात की शुरुआत में ही उन्हें एशेज टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की जीत की बधाई दी. इंग्लैंड की टीम ने घंटे भर पहले ही एशेज सीरिज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. ब्रिटिश पीएम जॉनसन के पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से ये उनकी पहली मुलाकात थी. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन संबंधों पर बात हुई.

ब्रिटिश पीएम से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में आज ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात करेंगे.

 

LIVE TV