
बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी इमं एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे की हैं । वहीं देखा जाए तो देश में ही नहीं बल्कि विदश में भी अपना नाम का परचम लहराया हैं ।
बतादें की अक्षयम कुमार ने फिल्मों के अलावा सामाजिक मुद्दे पर भी बार करना बेहद पसंद करते हैं। देखा जाए तो पिछले दिनों अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। जहां उन्होंने मोदी से बातचीत क्र कई अन्य राज को भी खोला है ।
जानिए इस देश में किसी भी नागरिक नहीं हैं कोई अधिकार , ये युवक बना था वहां का राजा…
इंटरव्यू इवेंट को लेकर अक्षय कुमार का कहना था की वो बिना किसी तैयारी किए वहां गये थे और एक आम इंसान की तरह उनसे सवाल किए जो दिमाग में थे और जो लोग कह रहे हैं कि वो सवाल मुझे बोला गया था।
दरअसल ‘मैंने पॉलिसी को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा क्योंकि वो ऐसे सवाल तो जर्नलिस्ट ही पूछेंगे। जहां पीएम मोदी को लेकर अक्षय ने कहा, ‘पीएम मोदी बहुत स्वीट थे। उन्होंने मेरे सभी सवालों के अच्छे से जवाब दिए हैं।
देखा जाए तो अक्षय पर भारत का नागरिक ना होने के आरोप लगते रहे हैं । इस पर अक्षय का कहना हैं की जब मेरी काफी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तो कनाडा के एक दोस्त ने कहा कि तू यहां पर आ जा। उसके बाद मुझे कनाडा का पासपोर्ट मिला। उसके बाद मेरी पन्द्रहवीं फिल्म चल गई और फिर मैनें कभी मुड़कर नहीं देखा। मैनें कभी नहीं सोचा कि उस पासपोर्ट को बदलूं। मुझे दुख होता है कि मुझे ये प्रूव करने के लिए एक कॉपी दिखानी होगी। मैं सारे टैक्स भरता हूं, मेरा जीवन यहीं है।