पीएम निधि योजना में रिश्वत का खेल लाइव टुडे के कैमरे में कैद, रियलिटी चेक में हुआ खुलासा

REPORT – विपिन शर्मा/उन्नाव

बड़ी खबर उन्नाव से है जहां केंद्र सरकार गरीब किसानों की आये दुगुनी करने की बात कर रही है और प्रधानमंत्री किसानो को सरकारी लाभ देने के लिए पिटारा खोल दिया.

ताकि गरीब किसानों को उनका हक मिल सके और किसान अपने खेतों में अच्छी उपजाऊ फसल तैयार कर सके. लेकिन उन्नाव में लाइव टुडे के संवाददाता विपिन शर्मा ने ग्राउंड ज़ीरो से रियलिटी चेक किया.

तो केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा खोले गए पिटारे की जिम्मेदार जमकर बंदरबाट करते नजर आए हैं. हम आप को ग्राउंड जीरो से वो तस्वीर दिखाने जा रहे है.

घोटाला

जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओ को जिम्मेदार किस कदर खोखला कर रहे है आप लाइव टुडे की इस स्टिंग में साफ देख सकते है.

हम आप को वो तस्वीर दिखाने जा रहे है जहाँ किसानों की भीड़ लगी है..यहाँ सुबह से किसान लाइन में खड़े होकर अपने फार्म जमा करने आये है. लेकिन ये भीड़ है सफीपुर राजकीय बीज भंडार की जहा भीड़ के बीच मे लाइव टुडे का स्टिंग दिखाते है.

इस स्टिंग में साफ देख सकते है जहां प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का फार्म जमा हो रहा है..दरअसल प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के फार्म निशुल्क जमा करने का फरमान है.

लेकिन यहाँ भ्रस्टाचार के शिपहसलार किसानों से 400_से 500 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है वही जब इस बाबत स्थानीय किसानों से बात की तो किसान ने सरकारी तंत्र की पोल खोल दी..

आप को हम अगली तस्वीर दिखाते हैं जहाँ मानक विहीन बाहर की अवैध बीज सरकारी राजकीय बीज भंडार में बेची जा रही है. हमारी टीम ने अलग अलग ब्लॉक में रियालिटी चेक किया.

जिसमे फ़तेपुर चौरासी, सफीपुर, बांगरमऊ, गंजमुरादाबाद, में काला बाजारी करते लाइव टुडे के कैमरे में कैद हुए भरस्टाचारी…अब भरस्टाचार के सिपहसलार की बात सुनाते है जहाँ काला बाजारी के बाद कैसे सफाई दी रहे है आप भी सुनिए..

हमारी टीम ने यही नही उन किसानों से भी बात की जहाँ किसानों को बीज दिया जाता है और सब्सिडी का नाम बता कर सरकारी दस्तावेजों को गायब कर देते है और बीज देने के बाद जीएसटी बिल भी किसानों को नही दिया जाता है.

बात यही खत्म नही होई है..बीज भण्डार में बीज का कांउटर लगा कर समान बेचने का अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर का होता है लेकिन इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि भ्रस्टाचारियो के सिपहसालार ही बिना डिस्टिबयूटर के माल बेच रहे है.

सीतापुर पुलिस ने महज 12 घंटों में किया एटीएम में चोरी का खुलासा

वही इस बाबत राजकीय बीज भंडार में काला बाजारी के मामले में उपकृषि निदेशक नंद किशोर से बात की तो भ्रस्टाचारियो के बचाव में उतर आए.

लिहाज लाइव टुडे के स्टिंग को देख टीम गठित कर कार्यवाही का भरोसा दिया है सवाल यही है. जब सरकारी तंत्र ही भ्रस्ट हो तो भला केंद्र की सरकारी योजनाएं बीच मजधार में ही डूब जाएंगी.

बड़ा सवाल यह है कि लाइव टुडे पर ख़बर चलने के बाद केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टतंत्र पर किस तरह ठोस कार्यवाही होती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

LIVE TV