सीतापुर पुलिस ने महज 12 घंटों में किया एटीएम में चोरी का खुलासा

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने महज 12 घंटों में रहस्यमयी एटीएम चोरी का खुलासा किया।

इस खुलासे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 6 लाख से अधिक की नकदी बरामद की। आपको बता दें कि एक दिन पहले दिन दहाड़े शहर के मन्नी चौराहा स्थित एटीएम में रहस्यमय तरीके से सात लाख 18 हजार की चोरी हुई थी।

एटीएम चोरी का खुलासा

यह चोरी इस तरह की थी कि एटीएम में कहीं भी कोई तोड़फोड़ नहीं की गई थी। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम संत शरण बताया जाता है।

आरोपी एटीएम ऑपरेटर संत शरण ने पुलिस को बताया वह एटीएम लोडिंग करते समय पर कुछ रुपए खर्चे के लिए निकालता था। जिसके कारण एटीएम में बैलेंस 80 हजार कम हो गया और ऑडिट टीम आने की संभावना हो रही थी।

रेलकोच फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दिया धरना

तो मैंने अपने दिमाग में योजना बनाई कि एटीएम में चोरी दिखा देता हूं। जिससे कि बैलेंस भी पूरा हो जाएगा और जो पैसा मिलेगा वह भी मेरा हो जाएगा।

इस शातिर ने एटीएम का डिजिटल लॉक खोलकर एटीएम से नकदी पार कर दी और पुनः उसे लॉक कर दिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा एसपी एलआर कुमार के निर्देश पर किया गया। जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद रही ।

LIVE TV