पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सितारों की तारीफ, वजह है बेहद खास…
भारत में फैल रही महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम राहत कोष में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना-अपना योगदान दिया है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के इन सितारों का आभार जताया है. पीएम ने न सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि आम लोगों की भी दान देने के लिए तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में अजय देवगन , नाना पाटेकर , कार्तिक आर्यन , रैपर बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा को टैग किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ जागरुकता फैलाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं बल्कि पीएम केयर में योगदान भी कर रहे हैं. शुक्रिया, अजय देवगन, नाना पाटेकर, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन.’
तबलिगी जमात से निकला कोरोना, ना जानें कितनों की लेगा जान?
वहीं दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘सभी क्षेत्र के लोगों ने पीएम केयर में अपना योगदान दिया है. कोविड-19 के खिलाफ जंग और गहन करने के लिए यह लोग अपनी मेहनत की कमाई दे रहे हैं. मैं बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का शुक्रिया अदा करता हूं. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेगा.’
महाराष्ट्रात कोरोनाचा सामना करण्याची सामाजिक जबाबदारी ओळखून माननीय @OfficeofUT @CMOMaharashtra उद्धव ठाकरेजींच्या आवाहनाला प्रतिसाद देत नाम फाउंडेशन ५० लाख रुपयांचं योगदान करत आहे. pic.twitter.com/ZlWliTc4rO
— Nana Patekar (@nanagpatekar) March 30, 2020
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी की है कि वह पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दे रहे हैं. नाना ने अपने एनजीओ ‘नाम’ फाउंडेशन की ओर से यह राशी दान दी है.