पीएफ घोटालाः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय कार्य बहिष्कार

Reporter- Ram anuj bhatt

लखनऊः उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (uppcl ) के भविष्य निधि घोटाले के विरोध में आज को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार किया।

बिजली कर्मियों ने अब सरकार का ध्यान अकर्षण के लिए रोज दो घंटे शाम को तीन बजे से पांच बजे तक धरना कर सरकार को चेता रहे हैं। हड़ताल व प्रदर्शन से आम आदमी को को भी कोई परेशानी नहीं हो इसका भी कर्मचारी ध्यान रखे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक लाख से अधिक कर्मचारियों की सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ)और अंशदायी भविष्य निधि (सीपीएफ) के 2267.90 करोड़ रुपये दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में फंस गए हैं।

साइंस कम्पटीशनः बच्चों को दिया गया अपना हुनर दिखाने का मौका

हांलाकि डीएचएफएल को आरबीआई ने दिवालिया घोषित कर दिया है। कर्मचारियों और विपक्षी नेताओं ने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने कई कार्रवाइयां कीं। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

LIVE TV