साइंस कम्पटीशनः बच्चों को दिया गया अपना हुनर दिखाने का मौका

Riport-Uma

मऊ- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के डीएवी इन्टर कालेज के मैदान में राज्य स्तरीय साइन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस साइन्स प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद में इन्टर कालेजो मे पढने वाले विघार्थियो के लिए एक मौका दिया गया । जिसके माध्यम से विघार्थी विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रुची को बढा सके इसके लिए राज्य स्तर की जनपद स्तरीय साइन्स प्रतियोगिता को आयोजित किया गया ।

जिसमें बच्चो ने विज्ञान की मदद से वर्तामान समय में मानव जीवन में आने वाली कठिनाईयो को सरलता पूर्वक उसके हल को ढुढने का काम किया है और उसी अपनी इस साइन्स की प्रदर्शनी में दिखाने का काम किया है । हालाकि इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के बाद मंडल स्तर पर साइन्स प्रतियोगिता को आयोजित किया जायेगा उसके राज्य स्तर की साइन्स प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या जनपद में आयोजित किया जायेगा ।

जनपद स्तरीय इस साइन्स प्रतियोगिता के आयोजन पर डीएवी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस जनपद स्तरीय साइन्स प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के रुप में आयोजित करने का काम किया गया है जिसका दायित्व हमको प्राप्त हुआ है इसके बाद मंडल स्तर पर प्रतियोगिता का ओयजन होगा उसके बाद अयोध्या जनपद में राज्य स्तर पर आयोजित होगा जो बच्चा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करेगा उसके सम्मानित किया जायेगा ।

डीएवी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया के इस साइन्स प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो के अन्दर विज्ञान के प्रति उनमें रुची पैदा करना । विज्ञान के क्षेत्र में नये नये आविष्कारो को दिखाना । हालाकि इस प्रतियोगिता में शामिल छात्र अपने अपने आविष्कारो को दर्शाने काम किए है । जिसमें मुख्य रुप से स्वच्छता का सन्देश दिया । वर्तामान में पर्यावरण की एक बडी समस्या है जिसको कैसे दूर किया उसके लिए पूरा माडल तैय्यार किया है ।तो वही आज के समय में बढती हुई जनसंख्या को देखते हुए किस तरह की समस्या होगी उसको कैसे दूर किया जाए उस पर छात्रो ने अपने अपने माडल को बनाने का काम किया है ।

श्रमेव जयते ! जीवन यापन करना हुआ मुश्किल , गाजियाबाद के मजदूरों का दर्द…

इस साइन्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिए हुए छात्रा और छात्राओ ने बताया कि उनके द्वारा जो माडल तैय्यार किया है उससे वर्तामान समय मं जनसख्या को बढते हुए देखकर किस तरह की समस्या आने वाली है उसका निराकरण कैसे किया जायेगा उसका हमने माडल तैय्यार किया है । इस अलावा स्वच्छता को लेकर समाज को संदेश देेने वाला माडल विकसित करने काम किया है । इस साइन्स प्रतियोगिता में जनपद भर के समस्त इन्टर कालेजो में पढने वाले छात्रो ने हिस्सा लिया और अपने अपने माडल को दिखाने का काम किया है ।

LIVE TV