आईएस पर भारी पड़ा पिज्जा, बदल गई जिहादी की जिंदगी

पिज्जा से प्यारन्यूयॉर्क। खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएस के लड़ाके सबसे कट्टर माने जाते हैं। यह अपने मकसद को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। इस संगठन में शामिल होने वालों के लिए इससे बाहर निकलने के रास्ते बंद ही हो जाते हैं। लेकिन अमेरिका के एक युवक ने पिज्जा से प्यार कर आईएस का साथ छोड़ दिया।

पिज्जा से प्यार कर छोड़ा आईएस का साथ

कभी आईएसआईएस के लिए जिहाद की जंग लड़ने वाले एक अमेरिकी युवक ने पिज्जा से प्यार कर आईएस से किनारा कर लिया। उसका कहना है कि अब वह आतंकी बनने के बारे में सोचता तक नहीं है।

यह भी पढ़ें : कश्मीर मामले पर पाकिस्तान ने खटखटाया अरब लीग का दरवाजा

कभी आतंकवादी संगठन आईएस के लिए काम इस युवक का नाम इमरान रब्बानी है। 17 वर्षीय इमरान ने कहा कि वह अब आतंकवाद से अपना ध्यान हटा चुका है और किचन की ओर लगा रहा है। इमरान को 20 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। यह सजा उसे आतंकवाद विरोधी जासूसी करने का दोषी ठहराए जाने के बाद दी गयी।

कोर्ट में उसने जज को सुनवाई के दौरान बताया कि आतंकवादी संगठन आईएस के सलेह नाम के एक व्यक्ति के साथ रहने के दौरान उसने महसूस किया कि उसकी अपनी पहचान खत्म हो चुकी है। उसने कहा कि मैं अपने अतीत को नहीं बदल सकता। उसने कहा कि अतीत में किए गए अपने कामों की मैं जिम्मेदारी लेता हूं।

यह भी पढ़ें : जल्दी करिए…नोट2 की कीमत अब 2,499

साथ ही उसने कहा कि मैंने उस दौरान काफी कुछ सीखा। रब्बानी ने बताया कि उसमें खाना बनाने जुनून है, खासतौर पर पिज्जा। इसके अलावा रब्बानी ने कहा कि वह आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता है और अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता है।

LIVE TV