
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में अभी कोरोना की तीसरी स्टेज नहीं आई है। भारत में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 14,000 के पार पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,378 हो गई है। जिसमें 11,906 सक्रिय हैं, 1992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 480 लोगों की मौत हो गई है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 1062 सैंपल्स की जांच की गई थी, जिसमें से 98 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
चाहते हैं धनवान बने तो, इस पौधा को अपने घर में लगाइए!
नागपुर महानगर पालिका के अनुसार, यहां कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नागपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 63 हो गई है। जिसमें 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक की मौत हो गई है।
Out of the 1062 samples tested yesterday for #COVID19, results of 98 are positive: King George's Medical University, Lucknow pic.twitter.com/lpGMs2TV9F
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2020