
नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है। रोज 3000 के पार मरीज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नए आंकड़े जारी किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं। 103 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 56,342 हो गई है।
नोएडा में सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री ने आज लगभग 3000 श्रमिकों के साथ अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। श्रमिकों को बसों द्वारा कारखाने में लाया गया। सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है।
ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज भारतीयों को लेकर मालदीव से निकलेगा। इससे पहले माले में फेरी टर्मिनल पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मालदीव से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए दूतावास के अधिकारी और स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण सुरक्षात्मक गियर में तैनात हैं।
नब्बे के दशक की यह फिल्म,आज भी गांव के यादों में जिंदा है…
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नाहरी गांव के 23 मजदूर कल अरनपुर के बॉयज हॉस्टल से भाग गए थे। प्रवासी मजदूरों के लिए छात्रावास को क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है।
वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर आज पांच उड़ानें भारत पहुंचेंगी। आने वाली पांच उड़ानें आज- सिंगापुर से दिल्ली (प्रस्थान: 08.35 बजे, आगमन 11.35 बजे), रियाद, सऊदी अरब से कोझीकोड (प्रस्थान: 12..45 बजे, आगमन 20.30 बजे), ढाका, बांग्लादेश से दिल्ली (प्रस्थान: 11:00 बजे, आगमन: 13,00 बजे) , मनामा, बहरीन से कोच्चि (प्रस्थान: 16: 30 बजे, आगमन: 23:30 बजे) और दुबई, यूएई से चेन्नई (प्रस्थान: 14:50 बजे, आगमन 20:10 बजे) पहुंचेंगी।