पाक सेना ने दी भारत को धमकी, कहा- हम जवाब के लिए तैयार

पाक सेना इस्‍लामाबाद। पाक सेना ने भारत को चेतावनी दी है कि वह लगातार सीमा पर नजरे गड़ाए है और अगर भारत की तरफ से कोई भी गतिविधि या हरकत हुई तो वह तुरंत उस पर कार्रवाई करेगी यानी हमला कर देगी।

पाक सेना ने मंगलवार को कहा कि वह किसी भी स्थिति का ‘जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ पाक सेना की यह टिप्पणी उरी आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर आई है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने पेशावर में एक सुरक्षा बैठक के बाद कहा, ‘हम पूर्वी सीमा के घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं और हम जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अफगानिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

जम्मू-कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। हमले में 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

LIVE TV