पाक विदेश मंत्री कुरैशी का शर्मनाम बयान, पुलवामा में नहीं था जैश का हाथ…

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान बेशर्मी पर उतर आया है। आतंकी हमले के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक साक्षात्कार के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बचाव किया है।

कुरैशी ने कहा कि हमें इस बात पर भरोसा नहीं कि जैश ने पुलवामा हमले को अंजाम दिया है, जबकि इसी आतंकी संगठन ने खुद हमले की जिम्मेदारी ली है।

livetoday

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि हमने जैश से पूछा और उसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। जैश के खुद पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने पर कुरैशी ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया।

जिम्मेदारी लेने को लेकर काफी असमंजस है। इस दौरान कुरैशी यह भी स्वीकार कर बैठे कि जैश उनके लोगों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां के कुछ लोगों ने जैश के शीर्ष नेतृत्व से बात की है।

उन्होंने कहा है कि यह हमला उन्होंने नहीं किया। संपर्क करने वाले लोगों के बारे में पूछने पर कुरैशी ने कहा कि वे सरकार के नहीं, हमारे लोग हैं। ऐसे लोग जो उनके संपर्क में हैं।
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है तब सेना पर सवाल क्यों?
कुरैशी ने कहा, ‘आज की तारीख में युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। एक-दूसरे के ऊपर मिसाइल दागने से समस्या का समाधान नहीं होगा। युद्ध करना आत्मघाती कदम साबित हो सकता है।’

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कुरैशी ने कहा कि भारत जिस आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर 300 आतंकियों को खत्म करने की बात कर रहा है, उसके बारे में हमें अभी प्रमाण नहीं मिले।

LIVE TV