पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है तब सेना पर सवाल क्यों?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है. आज देश में सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का कार्य हो रहा है.

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में पूछा कि देश में होने वाली हर डील के बिचौलियों को किस परिवार का साथ मिलता रहा. उन्होंने कहा कि इसके बारे में पूरा देश जानता है और खासकर लुटियंस दिल्ली तो जरूर जानती है. पिछली सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे 10 प्रतिशत कमीशन पर काम करते थे और हम 100 प्रतिशत मिशन समझकर काम करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर काम करना है तो वह टोटलिटी (पूर्णता) में होना चाहिए न कि टोकनिजम में, इसीलिए हमारे सभी काम 100 प्रतिशत जनधन-वित्तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग को ध्यान में रखते हुए किए जाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के शासन में सत्ता के दरवाजे बिचौलियों के लिए बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा शासन भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए का 55 महीना और उनका 55 साल शासन-प्रशासन में बहुत बड़ा फर्क दिखाता है.

ठंड और बारिश ने तोड़ा पिछले 4 साल का रिकॉर्ड, भारी बर्फबारी के बीच कश्मीर के कई इलाकों में एवलांच

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए के 2009-2014 के शासन में एक भी बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदे गए जबकि उनकी सरकार में अबतक 2.3 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट की खरीदारी हुई है. अब ये नया भारत अपने सामर्थ्य, अपने साधन, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है, अपनी बुनियादी कमजोरियों को दूर करने का, अपनी चुनौतियों को कम करने का प्रयास कर रहा है:. आज हम सबसे तेज गति से भारत में गरीबी हटा रहे हैं. आज हम सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. 1991 से देखे तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने जीडीपी ग्रोथ सबसे तेज़ गति से बढ़ाई है. 1991 से देखे तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने सबसे तेज़ महंगाई दर को घटाया है.

पीएम मोदी का भाषण

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. तब सेना पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश बोल रहा है कि अगर आज राफेल होता तो परिणाम कुछ और होता. पीएम ने कहा देश के अंदर और बाहर लोगों में भारत का डर बैठ गया है. यह डर देश के लिए अच्छा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना और बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने 2019 के चुनाव के लिए कुछ सवाल भी छोड़े.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है. आज देश में सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का कार्य हो रहा है. आज देश में सबसे तेज गति से एफडीआई आ रही है. आज देश में सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायरा बढ़ रहा है. तो जैसे ‘सबसे तेज़’ आपकी टैगलाइन है, तो इसी तरह से ‘सबसे तेज’ हमारी सरकार की लाइफलाइन है.

पटना में आज ‘संकल्प रैली’ करेगा एनडीए, PM मोदी के साथ होंगे नितीश और पासवान…

उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार में आपने फूड सिक्योरिटी एक्ट का हाल देखा होगा. खूब हो-हल्ला मचाकर इसे लाया गया. जब मेरी सरकार आई तो मैं ये देखकर दंग रह गया कि ये एक्ट सिर्फ 11 राज्यों में लागू किया गया है. हमारी सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस कानून को लागू किया. 2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है. 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है.’

LIVE TV