पाक के इस कदम से उड़ गए हैं अमेरिका के होश, जल्द ट्रंप लेंगे कोई बड़ा फैसला…

पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट गंवाने से अमेरिका भी परेशान है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अमेरिका द्वारा दिए गए एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था।

उसने इसके जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की कोशिश की थी मगर जवाबी कार्रवाई में भारत ने उसे मार गिराया था।

इसके बाद से यह बहस शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान के पास किसी अन्य देश के खिलाफ इस विमान को इस्तेमाल करने का अधिकार है या नहीं क्योंकि बिक्री शर्तों के अनुसार उसे इन विमानों का इस्तेमाल केवल आतंकवाद के खिलाफ करने के लिए कहा गया था।

trump

भारत ने कहा कि अमेरिका को इस बात पर विचार करना चाहिए कि पाकिस्तान ने हवाई अतिक्रमण में इनका इस्तेमाल कर उसकी ओर से बिक्री के समय तय नियम एवं शर्तों का उल्लंघन किया है।

भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों के जरिए कांग्रेस तक अहम दस्तावेजों के जरिए पाकिस्तान की तरफ से एफ-16 के इस्तेमाल के नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी है।

भारत ने अमेरिकी सांसदों को आश्वासन दिया है कि वाशिंगटन का निगरानी तंत्र काफी एडवांस माना जाता है।

बेशक यह अब पुराना हो गया है लेकिन पाकिस्तान वायुसेना के लिए यह गर्व और वीरता का प्रतीक रहा है।

बस कुछ ही देर में गाजियाबादमें होंगे PM मोदी, सीआईएसएफ के समारोह में करेंगे शिरकत…

पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री दोबारा शुरू करने के समय अमेरिका के तत्कालीन असिस्टेंट सेक्रटरी ऑफ स्टेट जॉन हिलेन ने कहा था कि पाकिस्तान से बाहर एफ-16 ले जाने, अन्य देशों के साथ अभ्यास करने और अभियानों में शामिल करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिका से स्वीकृति लेनी होगी।

LIVE TV