बस कुछ ही देर में गाजियाबाद में होंगे PM मोदी, सीआईएसएफ के समारोह में करेंगे शिरकत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं बटालियन के गोल्डन जुबली स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुचेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर एसपीजी, सीआईएसएफ और पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा का जायजा लिया।
कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारिंयां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में सुबह करीब 9.45 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से बटालियन पहुंचेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में पीएम के साथ कई मंत्री शामिल हो सकते हैं।
अब पाक PM नहीं रहेंगे इमरान खान, जल्द छिन सकती है कुर्सी…जानें कैसे..
पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने दो दिन से कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाला हुआ है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
शनिवार को एसपीजी के अधिकारी, एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल, समेत सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया।
शाम को पीएम की फ्लीट निकालकर रिहर्सल की गई।