पाक की एक और नापाक हरकत : जानिए क्या है मिली इस नई सुरंग का सच

सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के हीरानगर के पानसर में एक सुरंग का पता लगाया। फिलहाल अभी इसकी लंबाई 150 मीटर बताई जा रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इसका निर्माण पाकिस्तान खुफिया विभाग ने आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया गया था।

आपको बता दें कि सुरक्षा बल ने 10 दिनों के भीतर इस दूसरी सुरंग का पता लगाया है। जिसके बाद जांच एजेंसियां मामले की तफ्तीश में लगी हुई हैं।

अधिकारियों के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने एंटी टनलिंग ड्राइव की श्रृंखला में जम्मू के पंसार क्षेत्र में एक सुरंग का पता लगाया है। इस सुरंग का पता बीपी नंबर 14 और 15 के बीच में चला है। सुरंग तकरीबन 150 मीटर लंबी और 20 फीट गहरी है।

LIVE TV