पाक एयरलाइंस में यात्रियों ने टॉयलेट गेट, इमरजेंसी का गेट समझकर खोला, जानें फिर क्या हुआ

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर ने टॉयलेट का गेट समझकर विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया. यह घटना तब हुई जब फ्लाइट रन वे पर थी.

पाक एयरलाइंस
PIA के अनुसार विमान को मैनचेस्टर से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरनी थी. घटना तब हुई जब फ्लाइट पीके-702 रनवे पर थी. एक महिला पैसेंजर ने गलती से टॉयलट गेट समझकर इमरजेंसी गेट का बटन दबा दिया. इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई.
एयरलाइन ने बताया कि इस फ्लाइट में 40 यात्री सवार थे. घटना के बाद स्टैंडर्ड ऑपरेशन के तहत यात्रियों को उनके सामान समेत नीचे उतारा गया. इसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से इस्लामाबाद के लिए रवाना किया गया. घटना की वजह से उड़ान में 7 घंटे की देरी हुई.

उत्तरप्रदेश में बच्चियों के साथ गैंगरेप की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही, घर से उठा ले गए दलित लड़की
PIA ने बताया कि यात्रियों के परिवहन और ठहरने का इंतजाम किया गया और बाद में उन्हें दूसरी उड़ान से भेजा गया. एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान कंपनी कई सालों से घाटे में चल रही है. हालांकि अब पाकिस्तान सरकार ने उसकी हालत सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं.

LIVE TV