पाकिस्तान-भारत मित्रता: दोनों ही देश अपना अतीत भूल बढ़ाएंगे दोस्ती का हाथ, चीन बोला- हमें खुशी है!

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से बातचीत शुरु होने वाली है। जिस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। इसी बीच चीन की ओर से एक बयान जारी हुआ है जिसमें उसने कहा कि उसे यह जानकर बेहद खुशी हुई है। इसी के साथ ड्रैगन ने संकेत देते हुए आगे कहा कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता एवं विकास की दिशा में और अधिक सकारात्मक ऊर्जा लगाने के लिए वह इस्लामाबाद के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 25 फरवरी को दोनों पक्ष की सेनाओं द्वारा एलान किया गया था कि वे जम्मू-कश्मीर और अन्य सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम को लेकर हुए सभी समझौतों का कड़ाई से पालन करेंगे। वहीं इस एलान के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की ओर शांति का हाथ बढ़ाने की बात कही थी। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि दोनों पड़ोसी देश अपने अतीत को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ें।

LIVE TV