
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से जगजाहिर होता रहता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने एक बार फिर अशांति का संदेश देते हुए पुंछ के तीन सेक्टर – क़स्बा, किरनी और शाहपुर में सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी को अंजामन दिया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय चौंकियों समेत अन्य रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के गवाह भारतीय जवानों ने भी उन्हें मुहंतोड़ जवाद देने में कोई कसर नही बरती है। हालांकि इस गोलीबारी में जान-माल की खबर अभी नही मिली है क्योंकि मौके पर मौजूद जवानों ने सभी नागरिकों को सुरक्षित हटा दिया था।

इस वारदात की खबर मिलते ही रक्षा प्रवक्ता देवेंद्र आनंद (Devendra Anand) ने कहा कि, ” लगभग सुबह 9:00 बजे, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और शाहपुर, किरानी और क़स्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागते हुए युद्धविराम उल्लंघन शुरू कर दिया। उन्होंने भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाही पर कहा कि वे बेवजह ही इसे अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत से ही पाकिस्तान के द्वारा करीब 3,200 से अधिक किए गए सीजफायरों में 25 से अधिक नागरिक मारे गए हैं वहीं 100 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा आए दिन अंधाधुंध गोली बरसाई जाती हैं जिससे नियंत्रण रेखा (LOC) के पास रहने वाले लोगों के मन में दहशत का माहोल बना रहता है। वहां के लोगों का कहना है कि उन्हें लगातार जान का खतरा सताता रहता है। पाकिस्तान ने इस से पूर्व जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में भी सीजफासर का उल्लंघन कर अकारण गोलीबारी की थी। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी बलों ने बीते शनिवार को लगभग सुबह 9:00 बजे साजफायर का उल्लंघन शुरु कर दिया और गोलीबारी को रविवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रखा। इतना ही नही पाकिस्तान बलों ने मासूम नागरिकों को अपना शिकार बनाने के लिए मोर्टार का प्रयोग किया। आपको फिर से याद दिलाते चलें कि पाकिस्तानी बलों ने बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के साथ आगे की चौकियों और पास के गांवों पर हमला बोलते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया था।
