अगले साल नए अंदाज में लूटपाट मचाने आ रहा कैप्टन जैक स्पैरो
लॉस एंजेलिस : पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन सीरीज की पांचवी फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन : डेड मेन टेल नो टेल्स का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
इस ट्रेलर को अब तक सवा लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म पहले की फिल्मों से ज्यादा डरावनी और डार्क है.
यह भी पढ़ें; किम कर्दाशियां के साथ बंदूक की नोंक पर हुई गंदी हरकत
ट्रेलर में जेवियर बारडेम भयानक और डरावने विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं.
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन का ट्रेलर
जो जैक स्पैरो की तलाश में निकला हुआ है.
उसने समुद्री लुटेरों को जैक तक संदेश पहुँचानें के लिए कहा है. यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें; 15 साल बाद अब होगी इस ‘रेपिस्ट’ एक्टर की वापसी, इज्ज़त देंगे आप!
फिल्म के डायरेक्टर जोकिम रोनिंग और ऐसपेन सैंडबर्ग हैं.
फिल्म में जॉनी डेप, काया स्कोडेलेरियो और ओरलैंडो ब्लूम लीड रोल में हैं.
इससे पहले रिलीज़ हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
बीते दिनों जॉनी पर आरोप लगाया गया था कि वह मई में अपने दो पालतू कुत्तों-बू और पिस्टल को चोरी-छिपे ऑस्ट्रेलिया ले गए थे.
जॉनी ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘ब्लैक मास’ के प्रमोशन के दौरान डेप ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के दुखी और मेहनती पुरुष के हुक्म पर अपने कुत्तों को मारकर खा गया.’
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1xo3af_6_Jk]