किम कर्दाशियां के साथ बंदूक की नोंक पर हुई गंदी हरकत
पेरिस : हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां को बीते रविवार एक होटल में दो लोगों ने उन्हें बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया था और किडनैपर ने किम के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार किम के लाखों रुपए के गहने चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें; 15 साल बाद अब होगी इस ‘रेपिस्ट’ एक्टर की वापसी, इज्ज़त देंगे आप!
किम कर्दाशियां का किडनैप
खबरों के मुताबिक, किम को दो बंदूकधारियों ने किडनैप किया था.
ये दोनों बंदूकधारी पुलिस की यूनिफार्म में मास्क लगाए हुए थे.
इस घटना के बाद किम बुरी तरह डर गई थी लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
किम पेरिस में आयोजित पेरिस फैशन वीक के लिए पेरिस में थीं.
वहीं किम के पति कान्ये वेस्ट न्यूयॉर्क में मीडोज फेस्टिवल के म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस दे रहे थे.
लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला उन्होंने ये कॉन्सर्ट 20 मिनट पहले ही खत्म करके चले गए.
मीडोज फेस्टिवल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि फैमिली इमरजेंसी की वजह से कान्ये के घर चले गए हैं.
हम उनके सकुशल पहुँचने की कामना करते हैं.