पांचवे चरण के मतदान के लिए चित्रकूट में पुलिस कर्मियों को मिली ब्रीफिंग, दी गयी वीवीपैड मशीन की भी जानकारी
Report – Vinod Kumar/Chitrakoot
पाचवे चरण के चुनाव के लिये बाहर से आये पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन में ब्रीफिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है।
पोलिंग पार्टियों के रवाना करने से एक दिन पहले आज पुलिस अधिकारी और जिला अधिकारी ने खोह स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए चुनाव से जुड़ी बारीकियों को समझाया और इस बार मतदान के लिए प्रयोग की जा रही वीवीपैड मशीन की भी जानकारी दी गयी।
डीएम विशाखजी ने पुलिस कर्मियों को अधिकारिर्यो की डियूटी के बारे में बताया और पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए क्या क्या करना है समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए भी जानकारी दी।
19 मई को होने वाले चुनाव में चंदौली में बीजेपी ने कसी कमर- जे. पी. नड्डा
वही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी लगाए गये है । जिसमे सिविल पुलिस के अलावा पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी लगाई गई है।
बॉर्डर और दस्यु प्रभावित इलाकों में पुलिस की गश्त बढाई गयी है। जिससे डकैत गिरोह किसी के पक्ष में लोगो को प्रभावित न कर सके।