पहले की लूट, फिर की हत्या लेकिन पुलिस ने शर्ट से पकड़ लिया कातिल को !

दिल्ली के शकरपुर इलाके में चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की किडनैपिंग और हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये व्यक्ति सीए चंदन का ड्राइवर अंकित है. आरोपी की पहचान पुलिस ने उसकी शर्ट के रंग से की.

आरोपी अंकित चंदन की गाड़ी को ओला कैब ड्राइवर के रूप में चलाता था. 15 मई को अंकित ने चंदन के जॉब छोड़ने की बात कही और फेयरवेल पार्टी के नाम पर चंदन को गाजियाबाद ले गया.

अंकित, चंदन को कौशाम्बी के एक घर में ले गया, जहां उसका एक दोस्त भी साथ था. पार्टी के बाद चंदन ने जब अंकित के घर से निकलना चाहा तो अंकित ने उसे रोकते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके मुताबिक काम करने को कहा.

इसके बाद चंदन से उसके घरवालों को फोन करवाकर अकाउंट में 1 लाख 62 हजार रुपये डालने का दबाव बनाया. घर वालों द्वारा पैसे डालने के बाद अंकित ने तुरंत पैसे निकाल लिए और इसके 3 दिन बाद उसकी हत्या कर दी.

अंकित ने हत्या कर चंदन के शव को नोएडा के एक गांव के जंगल में फेंक दिया और टैक्सी को सड़क के किनारे छोड़ दिया. इसके बाद भी वो लगातार अलग-अलग एटीएम से चंदन के पैसे निकालता रहा.

 

अब नेपाल के स्कूलों में अनिवार्य हुआ चीनी भाषा पढ़ना ! देखें क्यों …

 

शर्ट के रंग से पुलिस ने आरोपी को पहचाना

इस बीच जब घरवालों के पास फोन आने बंद हो गए तो उन्होंने शकरपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू कर उन एटीएम की जांच की जहां से पैसे निकाले गए.

इस जांच में पुलिस को बार-बार मुंह ढका शख्स दिखाई दिया. साथ ही इसकी शर्ट चंदन के घर में मिले अंकित के फोटो जैसी थी.

पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद अंकित ने जुर्म कुबूल कर लिया. इसके अलावा पुलिस को अंकित के हाथ मे बंधा कलेवा और कड़ा भी सबूत के तौर पर मिला.

दरअसल, अंकित (19) चंदन झा की टैक्सी शिफ्ट में चलता था. एक शिफ्ट में टैक्सी अंकित चलाता और एक शिफ्ट में चंदन खुद टैक्सी चलाता था.

10 मई को अंकित ने चंदन से कहा कि वो नौकरी छोड़ रहा है और इसके बाद अंकित ने 15 मई को फेयरवेल पार्टी रखी जिसमें अंकित के अलावा उसका एक दोस्त और था. दोनो ने चंदन को पार्टी में बुलाया.

पार्टी के अगले दिन सुबह जब चंदन अंकित के घर से जाने के लिए तैयार हुआ तो अंकित ने उसे रोक दिया और उसे बंधक बना लिया.

 

LIVE TV